चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

बाराकोट में लड़ीधूरा महोत्सव का हुआ विधिवत शुभारंभ, स्कूली बच्चों व दलों ने निकालीं सांस्कृतिक झांकियां

ख़बर शेयर करें -

बाराकोट/चम्पावत। बाराकोट में चल रहे 6 दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव 2024 का रविवार को विधिवत उदघाटन विभिन्न विद्यालयों एवं दलों की सांस्कृतिक झांकियों के साथ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उप प्रमुख बाराकोट नंदाबल्लभ बगौली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, और सांस्कृतिक दलों की झांकियां प्रदर्शित की गईं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काकड़, राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट, सरस्वती शिशु मंदिर पम्दा, राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट, विवेकानंद विद्या मन्दिर, सरस्वती शिशु मंदिर पाटन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी बनबसा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला, एल्पाइन कान्वेंट स्कूल लोहाघाट, एलीट चिल्ड्रेन एकेडमी बाराकोट की सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने वाले और संगठित करने वाले संदेशों को प्रचारित और प्रसारित किया गया।

लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट के अध्यक्ष नगेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि ये झांकियां हमारी सांस्कृतिक विरासतों को संरक्षित करने का संदेश देती हैं। इस अवसर पर लोकमान अधिकारी, दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी, नवीन जोशी, राजेश अधिकारी, महेन्द्र अधिकारी, किशोर जोशी, नंदा बल्लभ बगौली, ऋतेश वर्मा, रजत वर्मा, मनोज वर्मा, शुभम गोस्वामी, योगेश जोशी, सौरभ गोस्वामी, नमन जोशी आदि उपस्थित रहे एवं संचालन प्रदीप ढेक द्वारा किया गया।