चम्पावत : इमरजेंसी में देर रात रक्तदान कर दिया संदेश ‘जीवन बचाने के लिए आगे आएं युवा’

चम्पावत। जिला अस्पताल चम्पावत में देर रात इमरजेंसी पड़ने पर स्थानीय युवा दीपक बिनवाल ने महिला को रक्तदान कर जान बचाने का काम किया। जिला अस्पताल में देर रात B- रक्त समूह की अतिआवश्यकता पड़ गयी थी। देर रात 11बजे दीपक बिनवाल से सम्पर्क किया गया तो कुछ ही मिनटों में जिला अस्पताल पहुंच कर उन्होंने रक्तदान किया और मरीज की जान बचाने का कार्य किया। इससे पहले भी दीपक इमरजेंसी में 5 बार रक्तदान कर चुके हैं। दीपक ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कई भ्रांतियां है। इसके कारण वह रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं। न्होंने कहा कि हमारे खून से किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता है। रक्तदान करने वाले युवा ने आमजन से साल में दो-तीन बार रक्तदान करने का आह्वान किया और कहा कि हर व्यक्ति को प्रत्येक 6 महीने में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचती भी है। साथ ही रक्तदाता को शारीरिक दृष्टिकोण से भी काफी फायदा होता है। कहा कि आगे वे युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक भी करेंगे।


