अल्मोड़ा

देर रात युवक व युवती नदी में डूबे, एसडीआरएफ ने बरामद किए शव

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

जनपद अल्मोड़ा की विश्वनाथ नदी में एक युवक व युवती डूब गए। दोनों के शवों को एसडीआरएफ ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार 26 जून की देर रात्रि समय लगभग 10ः30 बजे पुलिस चौकी धारानौला ने एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि धारानौला में दो लोग नदी में डूब गए हैं। जिनके रेस्क्यू को टीम भेजी जाए। इस पर पर एसआई राजेश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात्रि के घनघोर अंधेरे में टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए गहनता से खोजबीन की। कुछ देर बाद युवक व युवती के शवों को बरामद कर लिया गया। जिसके उपरांत दोनों के शवों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है यह घटना कैसे हुई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतकों में आदित्य उम्र 16 वर्ष व भावना उम्र 17 वर्ष शामिल हैं। दोनों ग्राम बक अल्मोड़ा के रहने वाले थे।