बाराकोट में पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीण दहशत में

चम्पावत। बाराकोट में दिन ढलते ही अक्सर तेंदुआ दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वे दिन ढलते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं। उन्हें अपने पालतू मवेशियों के पास जाने, उनका दूध निकालने और उनकों चारा पानी देने जाने में भी बहुत डर का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार रात्रि करीब सवा आठ बजे तेंदुए ने देवकी देवी के आंगन में बैठे हुए दो पालतू कुत्तों पर हमला कर दिया। तेंदुए की दहाड़ इतनी भयावह थी कि घर में बैठे हुए सभी सदस्य दहशत में आ गए। तेंदुए और दोनों कुत्तों के बीच काफी भयानक लड़ाई हुई। बाद में ग्रामीणों ने हिम्मत कर लाठी-डंडों की मदद से तेंदुए को भगाया। इसके बाद काफी देर तक तेंदुआ खेत में बैठकर दहाड़ता रहा। इस लड़ाई में एक पालतू कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
