लोहाघाट : 1.970 किलो ग्राम चरस सहित एक महिला तस्कर गिरफ्तार
लोहाघाट/चम्पावत। ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत चम्पावत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसओजी, एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने बाराकोट क्षेत्र की एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.970 किलो चरस बरामद की है।
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी टीम ने लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर मरोड़ाखान/मल्ला बापरू से लक्ष्मी फर्त्याल पत्नी ललित फर्त्याल, निवासी ग्राम मल्ला बापरू थाना लोहाघाट जिला चम्पावत उम्र 35 वर्ष के कब्जे सें 1.970 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। मामले को लेकर थाना लोहाघाट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उसने गांव में छोटी छोटी मात्रा में चरस एकत्र किया है व खटीमा के एक व्यक्ति को देने जा रही थी। अभियुक्ता के पास से पुलिस ने चरस के साथ ही तराजू, बांट (100,50,20,10 ग्राम), मोबाइल रैडमी, 120 रुपये नगद, पर्स व आधार कार्ड बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
वहीं एसपी अजय गणपति ने कहा है कि ड्रग्स के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि मादक पदार्थों में अब तक 79 अभियोगों में 121 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवारई में अब तक 25.150 किलोग्राम चरस, 1.382 किलोग्राम स्मैक, 986 ग्राम अफीम, 83 नशीले इंजेक्शन व 5.789 किलोग्राम एमडीएमए बरामद किया जा चुका है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एएनटीएफ प्रभारी सोनू बोहरा, लोहाघाट थाने की एसआई सुष्मिता राणा, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, गणेश बिष्ट, महेंद्र डंगवाल, का0 राजकुमार, अशोक वर्मा, सूरज कुमार व पूर्णिमा पांडेय शामिल रहीं।

