लोहाघाट : मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के बीच थाने में हुआ समझौता, पुलिस ने उपद्रवियों को दी कड़ी चेतावनी

लोहाघाट। दबंगों द्वारा ग्राम पंचायत सुई के अंबेडकर गांव के एक घर में घुस कर मारपीट किए जाने व महिलाओं से अभद्रता के मामले में आज दिनभर हंगामा होता रहा। पीड़ित पक्ष ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग को लेकर थाने में डेरा जमाया। हंगामा बढ़ता देख कर पुलिस आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई। इसके बाद थाने में दोनों पक्षों के काफी लोग जमा हो गए। दोनों गांव के लोगों के द्वारा आपसी बातचीत में सुलह करवा दी। इस दौरान उपद्रवियों ने माफी मांगी। एसओ मनीष खत्री ने बताया है कि मामले में दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी के समझौता हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपी तहरीर वापस ले ली। एसओ खत्री ने बताया सभी उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी देने के बाद लिखित माफीनामा देने पर छोड़ दिया गया है।

