चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : अराजक तत्वों ने की दुकानों में तोड़फोड़, कई के साथ मारपीट की, उड़ा ले गए 10 हजार की आइसक्रीम

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। अराजक तत्वों की गुंडई से लोहाघाट नगर के लोग परेशान हैं। अराजक तत्वों ने देर रात दुकानों में लूटपाट, तोडफ़ोड, मारपीट करने के साथ महिला के साथ अभद्रता की। लोगों ने थाने में तहरीर देकर अराजक तत्वों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपते लोग।

सोमवार देर रात करीब पांच अराजक तत्वों ने नगर में आतंक मचाया। अराजक तत्वों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। उप जिला अस्पताल के समीप दुकान चलाने वाले सुंदर लुंठी की दुकान में रखे आइसक्रीम के ठेले को तोड़कर अराजक तत्व करीब 10 हजार रुपये की आइसक्रीम उठा ले गए। दुकान में तोडफ़ोड़ भी कर गए। उसके बाद लोनिवि कॉलोनी में एक शिक्षक के साथ मारपीट करने के साथ एक महिला से अभद्रता की। नगर के ठाड़ाढुंगा मोहल्ले से एक व्यक्ति की बाइक को घर के बाहर से उठा लिया। लोगों के पीछा करने पर बाइक छोड़कर भाग गए। नगर पालिका सभासद राजकिशोर साह का कहना है कि अराजक तत्व आए दिन नगर में उपद्रव कर रहे हैं। उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने नगर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। दुकानदार सुंदर लुंठी ने अराजक तत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मनीष खत्री ने कहा कि घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लोहाघाट में बाहरी लोगों का सत्यापन सख्ती से किए जाने की मांग को लेकर एसओ को ज्ञापन सौंपते अभाविप कार्यकर्ता।

वहीं अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला सह संयोजक राहुल जोशी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष से मुलाक़ात की। उन्होंने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी संदिग्ध लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताते हुए सख्ती से सत्यापन किए जाने की मांग की। कहा है कि बाहर से आ​ए अधिकांश लोग लूटपाट, चोरी, लव जिहाद आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस मौक़े में पूर्व जिला संयोजक विनोद बगौली, छात्र संघ वि.प्र. विवेक जोशी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष मनीष बिष्ट, मोहित बिष्ट, करन फर्त्याल, सूरज बिष्ट, ललित जोशी, ऋतिक गहतोड़ी, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।