चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट: गुलदार ने महिला को आंगन से घसीटकर खेत में फेंका, अस्पताल में भर्ती

Ad
ख़बर शेयर करें -

एक माह में दो लोगों की जान ले चुका है गुलदार, वन विभाग अब तक पकड़ चुका है दो गुलदार

लोहाघाट/चम्पावत। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक माह के भीतर गुलदार दो लोगों की जान ले चुका है। जिससे लोग दहशत में हैं। वन विभाग अब तक दो गुलदारों को पकड़ भी चुका है, बावजूद इसके दहशत बनी हुई है। ताजा मामला लोहाघाट क्षेत्र के ठांटा गांव का है, जहां शनिवार देर रात लगभग 9:30 बजे अनुसूचित बस्ती में रहने वाले दीपक राम की पत्नी रेनू देवी पर गुलदार ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया।

Ad

बताया जा रहा है कि गुलदार ने रेनू देवी को आंगन में दबोच लिया और दो–तीन खेत नीचे की ओर घसीटकर फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया और एक बड़ी अनहोनी टल गई। घायल रेनू देवी का उपचार लोहाघाट के उप जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान मोहित पाठक ने तत्काल जिलाधिकारी मनीष कुमार को अवगत कराया। सूचना पर वन विभाग की टीम रात करीब 11 बजे गांव पहुंची और मौके का मुआयना कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। टीम ने रातभर गांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।