लोहाघाट : होटल स्वामी ने पुलिस कर्मी पर लगाया बेवजह मारपीट करने का आरोप, तहरीर दी
लोहाघाट/चम्पावत। घाट के पुराने पुल के समीप होटल चलाने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिस कर्मी पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है। होटल स्वामी ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद लोहाघाट थाने में तहरीर दी है।
घाट के पुराने पुल के पास मछली भात का होटल चलाने वाले शमशेर सिंह सामंत उर्फ श्यामू पुत्र अमर सिंह सामंत निवासी सिंगदा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि शनिवार की शाम को करीब साढ़े छह बजे वह स्कूटी से लोहाघाट की ओर आ रहा था। वह घाट पुलिस चौकी के पास कुछ सामान खरीदने के लिए रुका। चौकी के बाहर भीड़ हो रही थी, तो वह भी खड़ा हो गया। आरोप है कि चौकी में तैनात पुलिस कर्मी पवन ने बेमतलब गाली गलौज करते हुए उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। अन्य पुलिस कर्मियों व लोगों ने उसे पुलिसकर्मी के चंगुल से बचाया। शमशेर सिंह ने बताया है कि मारपीट में काफी चोटे आई हैं। उसके द्वारा लगभग आधे घंटे के बाद घटना की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी तथा किसी तरह अपनी पत्नी के साथ लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां उसका उपचार किया गया।
रविवार 10 अगस्त को होटल स्वामी ने लोहाघाट थाने में आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की। मामले को थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। थानाध्यक्ष ने कहा मामला काफी गंभीर है घटना की तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच की जाएगी तथा आरोप साबित होने पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में होटल स्वामी की पत्नी ने कहा पुलिस कर्मी ने उसके पति को बेवजह पीटा है। पुलिस लोगों की रक्षा के लिए है या उन्हें मारने के लिए। दंपति ने पुलिस अधीक्षक चम्पावत से भी आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
