चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : आईटीबीपी को स्थानीय पशुपालक करेंगे बकरियों की आपूर्ति,आइटीबीपी और पशुपालन विभाग के बीच हुआ करार

ख़बर शेयर करें -

स्वरोजगार और स्थानीय पशुपालन को बढ़ावा देने की दिशा में हुई महत्वपूर्ण पहल

Ad

लोहाघाट/चम्पावत। जनपद में पशुपालन विभाग एवं इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी) के मध्य हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत आईटीबीपी की 36वीं बटालियन, लोहाघाट को स्थानीय पशुपालकों की ओर से बकरियों की आपूर्ति की जाएगी। जिससे पशुपालकों में बकरी पालन को लेकर उत्साह बढ़ेगा और उन्हें स्वरोजगार मिलेगा। पहली खेप के रूप में पशुपालकों की ओर की ओर से मंगलवार को आइटीबीपी को 597 किलोग्राम जीवित बकरियों की आपूर्ति की गई।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आपूर्ति विभागीय समन्वय और पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता मानकों के अंतर्गत संपन्न कराई गई। यह पहल पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीण पशुपालकों को स्थायी बाजार उपलब्ध कराने एवं स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे एक ओर जहां आईटीबीपी को ताजे व गुणवत्तापूर्ण पशुधन की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय पशुपालकों को अपनी आय में वृद्धि एवं सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। इस प्रकार की साझेदारी न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल प्रदान कर रही है, बल्कि क्षेत्र में पशुपालन व्यवसाय को भी नई दिशा देने का कार्य कर रही है। पशुपालन विभाग भविष्य में भी इस प्रकार की आपूर्ति और सहयोग के माध्यम से अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर आइटीबीपी के अधिकारियों के साथ ही पशु चि​कित्सक डॉ.जेपी यादव भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad