चंपावत

लोहाघाट : छात्रों की मांग पर विवि ने तीन विषयों की सीटें बढ़ाईं, छात्र नेताओं ने खुशी जताई

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट में एबीवीवी और छात्र संघ की मांग पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति ने बीए के तीन विषयों की सीटें बढ़ा दी हैं। सीट बढने की मांग पूरी होने पर छात्रों ने कॉलेज में मिठाई बांटी।

बुधवार को एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री विवेक पुजारी और छात्र संघ अध्यक्ष मयंक ढेक ने बताया कि कॉलेज में सीट बढ़ाने को लेकर चल रहे आंदोलन को देखते हुए कुलपति ने पूर्व की तरह इतिहास, हिन्दी और राजनितिक विज्ञान में सीट बढा दी हैं। बताया है कि इतिहास में 95, राजनीतिक विज्ञान में 58 और हिन्दी में 82 सीट बढाई हैं। प्रदेश सह मंत्री पुजारी ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर से उनकी तीन सूत्रीय मांगों पर एक मांग पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि लेजर रजिस्टर की उच्चस्तरीय जांच और प्राचार्य के स्थानातरण की मांग लंबित है। छात्रों ने सीट बढ़ने की मांग पूरी होने पर मिठाई वितरित कर सीएम धामी, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, मोहित पाठक का आभार जताया। इस मौके पर महासचिव पंकज जोशी, कोषाध्यक्ष सागर ढेक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज सक्टा, संयुक्त सचिव गौरव पांडेय, नगर सह मंत्री ऋतिक ढेक, योगेश महर, भुवन जोशी, मनीष बिष्ट, पंकज जोशी, राहुल कुमार, आकांक्षा ढेक, हेमा, दिया बोहरा आदि मौजूद रहीं।

Ad