लोहाघाट : सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के लिए संघर्ष करेंगे जन प्रतिनिधि व नागरिक
जनपद चम्पावत के लोहाघाट में गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल संकट गहराने लगा है। इसे देखते हुए देखते हुए जन प्रतिनिधियों, जल संस्थान और नगर के लोगों की बैठक आयोजित की गई। पेयजल समस्या के अस्थायी समाधान के लिए कोलीढेक झील से पेयजल आपूर्ति के लिए चर्चा की गई। जन प्रतिनिधियों और लोगों ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया।
शनिवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों ने कहा कि जल संस्थान तीसरे और चौथे दिन केवल 15 से 20 मिनट पानी दे रहा है। इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान से प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति करने की मांग की। जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि नगर के लिए बनी चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना, बनस्वाड़, फोर्ती, शिवालय स्थित नलकूप का जलस्तर कम हो गया है। वर्तमान में चारों योजनाओं से मात्र 470 केएल पानी मिल रहा है। नगर में प्रतिदिन 2160 केएल पानी की आवश्यकता है। बताया कि फिलहाल टेंकरों के माध्यम से मुख्य टैंक में पानी डाला जा रहा है। लोगों ने नगर में पेयजल समस्या का अंतिम उपाय सरयू लिफ्ट योजना बताया।
उन्होंने कहा कि फिलहाल कोलीढेक झील से पानी आपूर्ति की जा सकती है और सरयू के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर नवीन मुरारी, बृजेश ढेक, प्रकाश साह, जीवन गहतोड़ी, हफीज अहमद, मोहित बिष्ट, आशीष राय, विपिन जोशी, उमा बोहरा, गीता सामंत, पुष्पा बिष्ट, मनोज राय, सभासद राज किशोर साह, बीना कनौजिया, भुवन बहादुर, नवीन नाथ गोस्वामी आदि मौजूद रहे।