जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट पुलिस व SOG ने फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट पुलिस व एसओजी ने करीब चार माह पुराने मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थाना लोहाघाट में पंजीकृत मुकदमा FIR नं0- 18/ 2024 धारा 307 भादवि बनाम जगदीश जोशी से संबंधित अभियुक्त जगदीश जोशी जो 24 मार्च 2024 अंतर्गत धारा 307 भादवि में मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत नियमित रूप से फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए स्वयं को छिपा रहा था। न्यायालय चम्पावत से अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। इस पर एसपी ने जगदीश जोशी की गिरफ्तारी के लिए थाना लोहाघाट पुलिस और SOG चम्पावत की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था।
अभियुक्त जगदीश चंद्र जोशी पुत्र उर्वादत्त जोशी निवासी मरोड़ा खान ग्राम सभा रायकोट कुंवर थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत उम्र लगभग 40 वर्ष को व्यापक पतारसी व सुरागरसी के उपरान्त ग्राम छीनीगोठ थाना टनकपुर जनपद चम्पावत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक चेतन रावत, उप निरीक्षक मनीष खत्री प्रभारी SOG, उप निरीक्षक हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बाराकोट, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, सूरज कुमार, गिरीश भट्ट, कांस्टेबल अशोक वर्मा आदि शामिल रहे।

Ad