चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

ड्रिंक एंड ड्राइव में लोहाघाट पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने सुगम एवं सुरक्षित यातायात को लेकर सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग संचालित कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में लोहाघाट पुलिस ने बुधवार 14 जनवरी को खेतीखान तिराहे में की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुये वाहन चालक नाथू राम पुत्र हयात राम निवासी ग्राम बेडा ओढ़, इजड़ा, थाना लोहाघाट, जिला -चम्पावत उम्र लगभग 36 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर वाहन संख्या UK-03-TA-1584 ऑल्टो कार को सीज़ किया गया है। मामले में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष हेमन्त कठैत, एसआई कुंदन बोरा, का.संजय साहनी व चंदन सिंह शामिल रहे।