जनपद चम्पावतटनकपुरलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट पुलिस ने 96 पव्वे देशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया, टनकपुर में भी धरा गया एक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने एक व्यक्ति को 96 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं टनकपुर पुलिस ने 26 पाउच कच्ची शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। लोहाघाट पुलिस ने शुक्रवार को खेतीखान से ग्राम गोशनी निवासी नन्द किशोर पुत्र छतर सिंह को 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित रावल व राजेंद्र गिरी शामिल थे। वहीं टनकपुर पुलिस ने आरटीओ रोड के पास से राजीव कुमार पुत्र प्रेम शंकर, निवासी घसियारा मंडी टनकपुर के कब्जे से 26 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल दीपक कार्की व अजय शाही शामिल रहे।

Ad