लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट पुलिस ने नेपाली नौकर के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। पुलिस ने नेपाली नौकर के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को कृष्ण सिंह निवासी सिंगदा ने लोहाघाट थाने में सूचना दी गयी की गुरुवार की रात उनके किरायेदार कमल सिंह सामन्त पुत्र अमर सिंह सामन्त, निवासी ग्राम सिंगदा ने अपने ढ़ाबे में काम करने वाले शम्भू नामक नेपाली नौकर के साथ दोपहर तीन बजे लगभग बुरी तरह से मारपीट की थी। जिसके बाद से शम्भू गायब था। रात में शम्भू का शव खाई में मिला। तब से कमल फरार है। पुलिस ने कमल सिंह के खिलाफ धारा 302/201 के तहत रिपोर्ट दर्ज की।
इसके बाद एसओ जसवीर चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल को रवाना हुई । घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्मार्टम की कार्यवाही कर आरेापी कमल की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए। बाद में पुलिस ने कमल को बाराकोट तिराहा लिंक मार्ग पर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कमल ने बताया कि उसका और शंभू का किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। 30 अक्टूबर की रात शराब के नशे में शम्भू एवं उसके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसने आवेश में आकर शम्भू के साथ बहुत मारपीट की और उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस टीम में एसओ जसवीर चौहान, एसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, सुनील कुमार, नरेन्द्र सिंह, मोहन बोहरा शामिल रहे।

Ad