चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

लोहाघाट : तेज रफ्तार स्कूटी ने व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, दो की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। चम्पावत रोड पर अक्कल धारे के पास तेज रफ्तार स्कूटी ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति के साथ ही स्कूटी में सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। स्कूटी चला रहे युवक को भी चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन में सवार प्रतिमन सिंह भंडारी (43) पुत्र प्रेम सिंह भंडारी निवासी मुनस्यारी अक्कल धारे के पास पानी पीने को उतरे थे, तभी उनको चम्पावत से लोहाघाट की ओर आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रतिमन सिंह भंडारी व स्कूटी में बैठा हुआ युवक सुजल बिष्ट निवासी चौड़ाख्याली उम्र 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही स्कूटी चला रहा युवक मयंक फर्त्याल निवासी डूंगरी फर्त्याल लोहाघाट को भी चोटें लगी हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों घायलों को पिकअप चालक ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। लोहाघाट सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अमान ने तीनों घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टर अमान के मुताबिक घायल हुए प्रतिमन सिंह भंडारी और सुजल बिष्ट के सर व अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें लगी हैं। इसीलिए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर कर दिया गया है। वहीं मयंक फर्त्याल के हाथ में चोट आई है। उनकी स्थिति ठीक है।

हादसे की सूचना मिलते ही चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व संजय जोशी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने बताया है कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी है।