जनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

लोहाघाट : जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की सूझबूझ से बाल बाल बचे 19 जवान

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट-घाट एनएच पर जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक की सूझबूझ से हादसे में बस सवार 19 जवान बाल बाल बच गए।

बुधवार को चम्पावत से पिथौरागढ़ की ओर पांचवीं वाहिनी एसएसबी के 19 जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस का लोहाघाट घाट एनएच में घाट के मदन होटल के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन वाहन चालक द्वारा हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया गया। जिसके बाद बस सड़क में पलट गई। जवान किसी तरह बस से बाहर निकले। दुर्घटना में एसएसबी के 19 जवानों को मामूली चोटे आई हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं। सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस तथा लोहाघाट 112 की टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम के द्वारा घायल जवानों का हाल-चाल जाना तथा घटना की जानकारी ली 112 टीम व बाराकोट चौकी पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क में पलटे वाहन को सीधा कर सड़क किनारे कर दिया गया। डॉयल 112 कर्मियों ने बताया सभी जवानों को मामूली चोटे आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। डॉयल 112 टीम में हेड कांस्टेबल ललित रावल, चालक राजेंद्र सिंह बोरा तथा बाराकोट चौकी से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व पीआरडी रमेश लाल मौजूद रहे शामिल रहे।

Ad