लोहाघाट : जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद कॉलेज की छत से उतरे छात्र नेता
चम्पावत। लोहाघाट पीजी कॉलेज में चला हाई वोल्टेज ड्रामा फिलहाल थम गया है। अपनी मांगों को लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े छात्र संघ अध्यक्ष मयंक ढेक, संयुक्त सचिव गौरव पांडेय व कोषाध्यक्ष सागर ढेक लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक व एबीवीपी के पूर्व विभाग संयोजक देब बोहरा के समझाने के बाद नीचे उतर गए। इसी के साथ प्रशासन ने राहत की सांस ली। छात्र नेताओं ने कहा है कि छात्र हितों के लिए उनकी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। अब वह अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन करेंगे।
मालूम हो छात्र छात्राओं को मनचाहे विषय में एडमिशन देने की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्र नेता व कालेज प्रशासन आमने-सामने आ गए थे। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। हंगामे के बाद छात्र नेता कॉलेज की छत पर चढ़ गए थे। प्रशासन के समझाने के बाद भी वह नीचे नहीं उतरे। शाम को पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने फोन से हुई वार्ता में छात्र नेताओं को समझाते हुए छत से नीचे उतरने का आग्रह किया। इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ,छात्र नेता देब बोहरा ने कॉलेज जाकर छात्रों को समझा-बुझाकर नीचे उतरने का आग्रह किया। तीनों जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद तीनों छात्र नेता कॉलेज की छत से नीचे उतर आए। छात्र नेताओं ने कहा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं वह क्रमिक अनशन में बैठेंगे। अपनी मांगों को लेकर वे सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेंगे।