लोहाघाट : फुटबॉल खेलने गया किशोर हुआ लापता, पुलिस ने तलाश शुरू की
चम्पावत। लोहाघाट का एक किशोर अचानक लापता हो गया। 16 वर्षीय किशोर घर से फुटबॉल खेलने के लिए निकला था। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से बच्चे के संबंध में कोई सूचना मिलने पर जानकारी देने को कहा है। पुलिस ने सोशल मीडिया में डाले गए पोस्ट में कहा है कि …. गुमशुदा मुकुल पाटनी पुत्र संजय पाटनी उम्र 16 वर्ष निवासी चाँदमारी थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत जो दिनांक 28/12/2022 को प्रातः 06.30 बजे घर से फुटबाल खेलने (सुई लोहाघाट स्टेडियम) गया था और वर्तमान तक वापस नहीं आया है।
पहनावा/हुलिया नीले रंग का लोअर व काले रंग का हुड तथा पैरों में स्पोर्टस सूज पहने है।
उक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में यदि किसी थाना/चौकी में कोई सूचना हो यी किसी भी व्यक्ति को इसके बारे में कोई लाभप्रद सूचना मिलती है तो इसकी सूचना जनपद चम्पावत पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 05965230607, 9411112915 पर देने का कष्ट करें।

