जनपद चम्पावत

लोहाघाट : नेकी की दीवार से जरूरतमंदों को मिल रही सहूलियत

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। लोहाघाट के मीना बाजार में बीते सात वर्षों से नेकी की दीवार गरीबों और असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी की ओर से संचालित नेकी की दीवार में राजू गड़कोटी और सहयोगी युवाओं द्वारा पुराने और साफ कपड़ों को अलग कर सुव्यवस्थित किया जाता है। उसके बाद उन्हें नेकी की दीवार में रखा जाता है। जहां से ठंड के दौरान गरीब और असहाय वर्ग के लोगों के लिए नेकी की दीवार से ठंड से बचाने को कपड़े मिलते हैं। जिससे उन्हें काफी सहूलियत होती है और वे ठंड से बचते हैं। राजू गड़कोटी ने बताया कि जनता इस कार्य में सहयोग कर रही है। नेकी की दीवार संचालित करने में सभासद दीपक साह, पवन पांडेय, महेश राय, दीपक, सुनील जोशी आदि सहयोग कर रहे हैं।

Ad