नवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : नेत्र सलान क्षेत्र के लोगों की मुराद होगी पूरी, जल्द बनेगा मोटर मार्ग, शासनादेश जारी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। वर्षों से सड़क सुविधा की मांग करने वाले नेत्र सलान क्षेत्र के लोगों को 3.925 किमी लंबे मोटर मार्ग की सौगात मिली है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सड़क की मांग को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाया था। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संयोजना के तहत लोहाघाट विधानसभा में घाट-नेत्र सलान मोटर मार्ग का विस्तार कर किमी छह से किमी 9.925 तक लंबे मोटर मार्ग के निर्माण के लिए करीब नवासी लाख रुपये लागत की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दे दी है। इस वित्तीय वर्ष में मोटर मार्ग में व्यय के लिए दस हजार रुपये की टोकन मनी अवमुक्त कर दी गई है। मोटर मार्ग निर्माण का शासनादेश जारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताई है।
विधायक अधिकारी का कहना है कि चुनावों के दौरान इस दुर्गम क्षेत्र के लोगों से मोटर मार्ग निर्माण का वायदा किया था जिसका शासनादेश जारी हो चुका है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। लोगों ने खुशी जता विधायक और मुख्यमंत्री का आभार जताया है। ग्रामीण लक्ष्मी दत्त पंत, उमाशंकर बिष्ट, मान सिंह, जोगा सिंह, कल्याण सिंह, गणेश पंत, कुंवर सिंह, ओंकार धौनी आदि ने खुशी जताई है।

इन गांवों के लोगों को होगा लाभ
घाट-नेत्र सलान मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के नेत्र सलान, विविल, पंचेश्वर, निडिल, खायकोट, बरुड़ी, गायकाजूला, पिथौरागढ़ जिले के सेल, तरागड़ा गांवों के लोगों को लाभ होगा। अभी नेत्र सलान आदि क्षेत्रों के लोगों को वाहन के जरिये घाट पहुंचने के लिए करीब 70 किमी का सफर तय करना पड़ता है। यहां के लोगों को पहले 40 किमी दूर लोहाघाट और 30 किमी का सफर तय कर घाट पहुंचते हैं। मोटर मार्ग बनने से अब घाट से नेत्र सलान क्षेत्र के लोगों को करीब 15 किमी का सफर तय करना पड़ेगा।