लोहाघाट : सूदखोर से परेशान व्यापारी ने आत्महत्या की कोशिश की

लोहाघाट के एक सब्जी व्यापारी ने सूदखोर से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। व्यापारी को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट नगर के एक सब्जी व्यापारी ने गुरुवार देर शाम जहरीला पदार्थ गटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने आनन-फानन में व्यापारी को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सब्जी व्यापारी ने होश में आने के बाद आरोप लगाया कि उसने कुछ लोगों से ब्याज पर रुपये उधार लिए थे। उधार ली धनराशि को उसने ब्याज सहित लौटा दिया था। इसके बाद भी सूदखोर उस पर एक लाख रुपये बकाया होने की बात कहकर धनराशि की मांग कर रहा है। व्यापारी ने कहा कि वह दहशत के चलते आठ दिन घर से बाहर नहीं निकला। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि अस्पताल से आए मैमो के आधार पर व्यापारी के जहरीला पदार्थ गटकने की सूचना मिली है। इस संबंध में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। कहा कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

