लोहाघाट : कार से कर रहा था शराब तस्करी, धरा गया
लोहाघाट/चम्पावत। बाराकोट पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच पेटियों में 240 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद की। युवक शराब की तस्करी कार से कर रहा था। पुलिस ने कार को सीज किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने को लेकर समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में 19 नवंबर की देर रात्रि बर्दाखान बाराकोट क्षेत्र अंतर्गत चौकी बाराकोट थाना लोहाघाट पुलिस टीम ने एक अभियुक्त पंकज सिंह अधिकारी पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम मटियाल ( रैघाड़ी ) तहसील बाराकोट थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत उम्र 28 वर्ष को पांच पेटियों में 240 क्वार्टर MacDowell’s no 1 whisky ब्रांड अंग्रेजी शराब वाहन अल्टो कार UK03D/ 1477 से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना लोहाघाट में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद, एएसआई नवीन भट्ट, कानि मोहन जुकरिया, अशोक वर्मा व गौरव दुर्गापाल शामिल रहे।

