लोक अधिकार मंच ने सीएम को ज्ञापन भेजा, जन औषधि केंद्र संचालित करने की मांग
टनकपुर। लोक अधिकार मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित जन औषधि केंद्र को संचालित किए जाने की मांग की है। सीएम को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना जन औषधि केन्द्र गरीब जनता के स्वास्थ्य को लेकर एक कारगर व्यवस्था है। विगत वर्षों में टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में एक जन औषधि केन्द्र संचालित था, जो कि वर्तमान में संचालित नहीं हो रहा है। जिस कारण टनकपुर बनबसा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है। उन्हें मजबूरन बाजार से महंगी दवाईयां खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जन औषधि केंद्र को बंद करने में अधिकारियों का भी हाथ है। ज्ञापन देने वालों में संजीव कुमार आर्य, मुकेश साहू, नरेश सकारी, मुस्तफा, प्रेमा देवी, सुनील बाल्मीकि, मनमोहन सिंह, सुभाष सागर, विनोद कुमार, इरशाद अंसारी आदि शामिल रहे।