जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

जिपं अध्यक्ष के पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोनिवि के अभियंताओं ने किया कार्य बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवांकर चौरसिया व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति प्रकाश राय के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग लोहाघाट के अधिशासी अभियंता संजय चौहान के नेतृत्व में अभियंताओं व कर्मचारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। लोक निर्माण विभाग कार्यालय में हुई बैठक में ईई संजय चौहान व अभियंताओं व कर्मचारी नेताओं ने कहा जब तक भाजपा नेता व ठेकेदार प्रकाश राय की गिरफ्तारी नहीं होती है, वह शांत नहीं बैठेंगे। अब यह लड़ाई प्रांतीय संगठन के नेतृत्व में लड़ी जाएगी। उन्होंने दावा किया है कि अभियंता शिवांकर चौरसिया से मारपीट के मामले में आज पूरे प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार किया है।

सभी अभियंताओं व कर्मचारी नेताओं ने एक सुर में प्रकाश राय की गिरफ्तारी की मांग की तथा प्रकाश राय की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस से जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। अभियंताओं ने कहा वे सरकार या राजनीतिक दबाव में नहीं आएंगे। अभियंताओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं अभियंताओं की हड़ताल को अन्य कर्मचारी संगठनो ने भी अपना समर्थन दिया है। अभियंताओं ने कहा आए दिन नेताओं व ठेकेदारों के द्वारा उनके साथ अभद्रता की जाती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे माहौल में वे कार्य नहीं कर सकते हैं। वहीं अभियंता शिवांकर चौरसिया ने कहा वह मानसिक रूप से काफी तनाव में हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा तक देने की पेशकश बैठक में कर डाली।

उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति प्रकाश राय ने कहा अभियंता शिवांकर चौरसिया व राजेंद्र गिरी ने उनसे रिश्वत मांगी थी तथा रात को अपने घर बुलाया था। वहां मारपीट नहीं हुई। उन्होंने कमीशन देने से मना किया तो उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। राय ने कहा वे कमीशनखोरी के खिलाफ लड़ते रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से कमीशन खोरी बंद करवाने की मांग की है। मालूम हो लोक निर्माण विभाग लोहाघाट के अभियंता शिवांकर चौरसिया ने प्रकाश राय पर 4 जुलाई की रात को उनके साथ मारपीट अभद्रता व उन्हें अगवा करने के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने प्रकाश राय पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभियंता प्रकाश राय की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। बैठक में आनंद पुजारी, सुबोध कुमार, राजेंद्र गिरी, नगेंद्र जोशी, निर्मल सिंह महर, तुलाराम विजेंद्र ठाकुर, राजेंद्र आर्य, हरीश तिवारी, रेनू पुनेठा, विनोद उप्रेती, हेम जोशी, सुंदरी देवी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।