बर्दाखान-बिसराड़ी सड़क की बदहाली पर लोनिवि का पुतला फूंका
चम्पावत। बाराकोट में बर्दाखान-बिसराड़ी मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने विभाग पर ग्रामीणों की मांगों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लोनिवि का पुतला फूंका।
ग्राम प्रधान निर्मल नाथ के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि बीते साल आपदा के दौरान मोटर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से ग्रामीण लगातार लोनिवि से सड़क पर दोबारा डामरीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग इस पर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द लोनिवि ने लोगों की मांग पर संज्ञान नहीं लिया तो वह एसडीएम कार्यालय के बाद डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। लोनिवि के ईई बीसी भंडारी ने बताया कि 1.78 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वित्त स्वीकृत होने के बाद कार्य शुरू होगा। प्रदर्शन करने वालों में ज्येष्ठ उप प्रमुख नन्दा बल्लभ बगौली, मुकेश सिंह, कृष्णा चौधरी, पपेंद्र प्रसाद , निर्मल राम, पूरन नाथ, प्रहलाद नाथ, मनोज सिंह, दीवान राम, भावान राम आदि शामिल रहे।