जनपद चम्पावतधर्म

चम्पावत # कदली से बनी मां नंदा सुनंदा की प्रतिआकृति, कदली वृक्ष आगमन पर निकली शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें -

देव डंगरियों ने दिया आशीर्वाद, पूरे दिन विशेष अनुष्ठान की गूंज, नंदाष्टमी-राधाष्टमी पर भक्ति से सराबोर रही चंदों की राजधानी चम्पावत

चम्पावत। चंद राजाओं की राजधानी रही ऐतिहासिक कूर्म नगरी यानि जिला मुख्यालय चम्पावत में मां नंदा सुनंद महोत्सव के दूसरे रोज सुबह कदली वृक्ष आगमन के साथ शोभायात्रा निकली। इस दौरान देवडगरियों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। कदली से मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी और नंदाष्टमी-राधाष्टमी पर्व के चलते पूरे दिन वैदिक अनुष्ठान हुए। शिव शक्तिपीठ बालेश्वर में मंगलवार की सुबह ढोल दमू की थाप पर कदली वृक्ष आगमन के लिए शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ और देव डंगरियों देवी लाल वर्मा, गौरव वर्मा, विमल साह, रवि पटवा, मोहनी साह, केशवी राय, शांति पटवा, हेमा पटवा ने अवतरित होकर बालेश्वर नौले में स्नान के बाद भक्तों को आशीर्वाद दिया। कदली वृक्षों के मंदिर में पहुंचते ही पंडित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी और विनोद पांडेय के पुरोहित्व में श्री गणेश पूजन, वास्तु, नवगृह के साथ विभिन्न अनुष्ठानों का शुभारंभ हुआ और मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी। देव डंगरिये देवी लाल वर्मा, व्यवसायी नारायण दत्त गड़कोटी, लीड बैंक अधिकारी एम के तड़ागी, रिटायर्ड पोस्ट मास्टर निर्मल चंद्र पुनेठा, चेयरमैन विजय वर्मा ने सपत्नीक यजमान के तौर पर विशेष पूजन किया।
नंदाष्टमी-राधाष्टमी का पर्व होने के कारण पूरे दिन वैदिक ऋचाओं से चंपाघाटी गूंजती रही।


देर सायं आरती के साथ ही रात्री में भजन कीर्तन से माहौल भक्ति मय बना रहा। अब बुधवार को विशेष पूजन हवन यज्ञ के साथ डोला यात्रा की मंदिर परिसर में परिक्रमा होगी और मूर्ति विसर्जन व प्रसाद वितरण के साथ मेले का विधिवत समापन होगा। इस आयोजन को सफल बनाने में महंत पवन गिरी, किशन गिरी,समिति के सचिव विकास साह, कोषाध्यक्ष प्रकाश पांडेय, सभासद रोहित बिष्ट, रितेश राय, पूर्व प्रधानाचार्य कमल गिरी, किशोरी लाल सास,बसंत बर्मा, हरीश तड़ागी, सुरेश पांडेय, एडवोकेट गौरव पांडेय, मयूख चौधरी, अनिकेत खर्कवाल, मुन्ना गिरी, दिनेश पटवा, शेखर चौधरी, मोहन राय, गोविंद राय, कमल पटवा, सनी पटवा, निक्कू साह, अन्नू अधिकारी सहित तमाम लोग जुटे रहे। जबकि जिला जज आशीष नौथानी, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डॉ. मदन पाल, पूर्व सभासद सुदर्शन साह, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, बहादुर फर्त्याल, मुकेश महराना, कैलाश अधिकारी, मोहन सिंह अधिकारी, जीवन चौधरी, सभासद नंदन तड़ागी, भवान सिंह सहित तमाम लोगों ने मंदिर में पहुंचकर मां नंदा सुनंदा के दरबार में शीश नवाया। (प्रस्तुति–दिनेश चन्द्र पांडेय पत्रकार चम्पावत उत्तराखंड)