टनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरी धाम: भैरव मंदिर पार्किंग ठेकेदार पर गलत स्थान में पार्किग शुल्क लेने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ग्राम प्रधान कालीगूंठ व पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर भैरव मंदिर पार्किंग ठेकेदार पर गलत स्थान पर पार्किंग शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।


ज्ञापन में कहा गया है कि मां पूर्णागिरी मेला नौ मार्च से संचालित हो रहा है। आरोप है कि भैरव मंदिर पार्किंग ठेकेदार द्वारा ठूलीगाड़ से पहले ही बैरियल लगाकर पार्किंग शुल्क लिया जाता है। यह बैरियर पार्किंग स्थल से 8 किमी दूरी पर लगाया गया है। जबकि पार्किंग शुल्क भैरव मंदिर का लिया जाता है, लेकिन वाहनों को ठूलीगाड चूका मोटर मार्ग में रोक दिया जाता है। जिससे दूर दूर से आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे की तीर्थयात्रियों में गलत संदेश जा रहा है। जबकि ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर रात्रि 8 बजे से 5 बजे सुबह तक बंद रहता है, लेकिन ठेकेदार द्वारा रात्रि में भी पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। ज्ञापन में एसडीएम से मामले की जांच कर ठेकेदार द्वारा ठूलीगाड से पहले लगाए गए बैरियर को हटाए जाने की मांग की है। कहा है कि बैरियर से मेले में व्यवधान होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द उचित कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान मंजू पांडेय, मनोज पाण्डे, नवीन पांडेय आदि शामिल रहे।