चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में हुआ माल्टा महोत्सव का आयोजन, भुवन मुरारी ने हासिल किया प्रथम स्थान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज सिप्टी के मैदान में माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में जनपद के किसानों एवं बागवानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई।

महोत्सव के दौरान जनपद भर के किसानों एवं बागवानों द्वारा माल्टा, संतरा, किन्नू, गलगल, जामीर, पहाड़ी नींबू (चूख) सहित अन्य सिट्रस फलों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों से आए माल्टा एवं नींबू वर्गीय उत्पादों का निरीक्षण किया तथा किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। जिला उद्यान अधिकारी मोहित मल्ली ने जानकारी दी कि जनपद चम्पावत में सिट्रस फलों की विभिन्न प्रजातियों की व्यापक पैदावार होती है। उन्होंने बताया कि संतरा की पैदावार नीड, मंच, तामली एवं मौड़ा क्षेत्रों में की जाती है, जबकि माल्टा रौलमेल, कुंड एवं खैशकाण्डे क्षेत्रों में उत्पादित होता है। इसी प्रकार गलगल पाटी, इज्जटा एवं चौकी, जामीर गौशनी एवं खतेड़ा तथा पहाड़ी नींबू (चूख) देवीधुरा, धरोंज एवं सांगो सहित अन्य क्षेत्रों में भरपूर मात्रा में पैदावार होती है।

Ad

किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महोत्सव के दौरान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। माल्टा वर्ग में भुवन मुरारी (निवासी मोत्यूराज) ने प्रथम, लक्ष्मी जोशी (निवासी डंडा बिष्ट) ने द्वितीय तथा देवेंद्र सिंह (निवासी बोराचापड़) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संतरा/किन्नू वर्ग में कमल सिंह नेगी (निवासी सेलाखोला) प्रथम एवं नरेश चंद्र ओली (निवासी गोशनी) द्वितीय स्थान पर रहे। अन्य नींबू वर्गीय में दीपक खर्कवाल (निवासी गोशनी) ने प्रथम, मोहन सिंह (निवासी कनवाड़) ने द्वितीय तथा मोहन शर्मा (निवासी ठांटा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महोत्सव के माध्यम से स्थानीय फलों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ किसानों को नवाचार एवं बेहतर विपणन के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, सतीश पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, एडीओ निधि जोशी, निशा देवी, प्रदीप कुमार पचौली, आशीष रंजन, दिनेश बिष्ट, मुकेश बिष्ट, रोहित कुमार, गणेश गिरी, सतीश कुमार, मनीष कुमार, अखिल राज सहित अन्य विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में कृषक व ग्रामीण उपस्थित रहे।