चंपावतटनकपुरनवीनतम

ग्रिफ कर्मी के रूप में हुई होटल में मृत पाए गए व्यक्ति की पहचान

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर के एक होटल में मृत पाए गए केरल निवासी व्यक्ति की पहचान ग्रिफ कर्मी के रूप में हुई है। कर्मी की कल 18 जनवरी को एक होटल में तबीयत बिगडने के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने मौत की जानकारी परिजनों को दी है। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखा गया है।

Ad

केरल के चिंगोली के निवासी आर कुशाला कुमार (53) पुत्र ललिथा भवानम सीमा सड़क संगठन (ग्रिफ) अस्कोट में तैनात थे। टनकपुर के एक होटल में ठहरे कुमार के कमरे में 18 जनवरी की सुबह होटल के कर्मचारी सफाई करने कमरे में पहुंचे, तो आर कुशाला अपने कमरे में मुंह के बल बिस्तर में अचेत अवस्था में मिले। होटल स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कुशला को मृत घोषित कर दिया। उप जिला अस्पताल के डॉ. मोहम्मद उमर के मुताबिक मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

Ad Ad Ad Ad