गोवा में हुए अग्निकांड के मृतकों में चम्पावत जिले का मनीष भी शामिल, परिवार में मचा कोहराम
चमपावत। गोवा के नाइट क्लब में कल शनिवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वालों में चम्पावत जिले का मनीष सिंह महर भी शामिल है। दर्दनाक हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मनीष बाराकोट ब्लॉक के नेत्र सलान गांव का रहने वाला था। जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने मनीष के शव को गोवा से उनके गांव नेत्र सलान लाने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से मदद का आग्रह किया है। जोशी के मुताबिक जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को गोवा से गांव भिजवाने में प्रशासन मदद करेगा। बताया गया कि मनीष सिंह महर कुछ समय पूर्व गोवा काम करने गया था। जिस नाइट क्लब में अग्निकांड हुआ, मनीष वहां रसोई में काम करता था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

गोवा सिलेंडर ब्लास्ट संबंधी महत्वपूर्ण सूचना…
गोवा के एक क्लब में हुए भीषण सिलेंडर विस्फोट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 23 लोगों की मृत्यु तथा कई लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस गंभीर घटना को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से दूरभाष पर विस्तृत वार्ता की है। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि गोवा में मौजूद उत्तराखंड के किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा सभी को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
चम्पावत जिले के ऐसे किसी भी नागरिक के परिजन, जिनका कोई सदस्य इस घटनाक्रम में प्रभावित हुआ हो या उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा हो, वह तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं— 9456147974 (जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, चम्पावत)

