देशनवीनतम

मनीष सिसोदिया की बढ़ने वाली है मुसीबत, अब आज ईडी भी करेगी जेल में पूछताछ

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली शराब नीति मामले में आज ईडी दिल्ली के डिप्टी सीएम एवं आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक ये पूछताछ तिहाड़ की जेल नंबर एक में होगी। ईडी के तीन अफसरों की टीम तिहाड़ जेल के लिए निकल चुकी है। ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत ली है। कहा ये भी जा रहा है कि सिसोदिया आज पूछताछ के बाद ईडी की ओर से भी गिरफ्तार हो सकते हैं। आबकारी नीति मामले में ही ईडी ने अरुण पिल्लई को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ये 11वीं गिरफ्तारी है।


इससे पहले भी इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। बीते दिन ही शराब नीति मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी हुई थी। कोर्ट ने कल ही उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने अदालत से कहा कि उसे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया की हिरासत की अब जरूरत नहीं है। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष पेश किया गया था।
आप नेता को पूछताछ के लिए पहले पांच दिन और बाद में दो दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में सौंपा गया था। यह अवधि समाप्त होने के बाद सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया था। शुरुआत में सीबीआई के वकील ने अदालत के समक्ष दलील दी कि जांच एजेंसी अभी आप नेता की हिरासत की फिलहाल मांग नहीं कर रही है, लेकिन बाद में आवश्यकता होने पर वह हिरासत का अनुरोध कर सकती है। सीबीआई ने आप समर्थकों और मीडिया पर इस मामले का ‘राजनीतिकरण’ करने का भी आरोप लगाया। सीबीआई ने दावा किया कि जिन गवाहों का अभी तक सामना नहीं हुआ है, वे आरोपी (सिसोदिया) के व्यवहार से भयभीत हैं।

यह है मामला
दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता फिलहाल सीबीआई हिरासत में हैं। इसी मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए आवेदन किया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक शराब नीति तैयार करने में भ्रष्टाचार के आरोप का सामना कर रहे हैं। इस शराब नीति को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश देने के बाद रद्द कर दिया गया था। 51 वर्षीय मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार शाम को 2021-22 के लिए रद्द की गई शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में हैं। मनीष सिसोदिया के साथ ही सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।