चंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में रेलवे की दुकानों की नीलामी के विरोध पर बंद रहा बाजार

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। नगर के व्यापारियों ने रेलवे की ओर से दुकानों की नीलामी किए जाने के विरोध में बाजार बंद रखा। इसके चलते लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ।

व्यापारियों ने व्यापार मंडल के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। साथ ही रविवार को भी बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी ने बताया कि व्यापारियों के शिष्टमंडल ने डीआरएम रेलवे वीना सिन्हा से मुलाकात कर नीलामी प्रक्रिया रुकवाने का आग्रह किया था। व्यापारियों ने रेलवे के मानकों के अनुसार बढ़ा हुआ किराया दिए जाने पर सहमति भी जताई थी, लेकिन रेलवे के अधिकारियों द्वारा रेलवे बोर्ड के निर्णय को रोकने से मना कर दिया गया। वहीं रेलवे विभाग द्वारा 10 जून को रेलवे द्वारा बनाई गई पांच दुकानों की नीलामी की जानी है। जिसकी सूचना व्यापारियों नहीं दी गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी नेबताया कि व्यापारियों द्वारा बनबसा क्षेत्र में शनिवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था, जो पूरी तरह से सफल रहा। रविवार को भी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। भारत नेपाल सीमा के नजदीक होने से बनबसा का बाजार संपूर्ण रूप से बंद होने के चलते लाखों का कारोबार प्रभावित रहा।