प्रसूता की मौत का मामला: परिजनों संग डीएम से मिले आप कार्यकर्ता, कार्रवाई की मांग

चम्पावत। शिशु जन्म के 11 दिन बाद प्रसूता संध्या की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संध्या के परिजन के साथ मंगलवार को कलक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात कर जिला अस्पताल के दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जिला अस्पताल में 19 जुलाई को ऑपरेशन से शिशु को जन्म देने के बाद संध्या की 29 जुलाई को बरेली के भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। जिला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर 28 जुलाई को रेफर किए जाने के बाद परिजन प्रसूता को चम्पावत के एक निजी अस्पताल के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी और निजी अस्पताल और फिर भोजीपुरा के अस्पताल ले गए मगर प्रसूता को नहीं बचाया जा सका। मृतका संध्या के परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिला अस्पताल में जोरदार प्रदर्शन किया था। परिजनों ने इलाज के लिए रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाया था।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रसूता के परिजनों को साथ डीएम से मिले और इस मामले की जांच कराकर दोषी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। डीएम से मिलने वालों में मृतका संध्या की मां फूलमती, पति दीपक कुमार एवं आरती के अलावा आप नेता राहुल सती, बीना कन्नौजिया, संजय बिष्ट, प्रताप सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, पवन बगौटी आदि शामिल थे।

मंडल स्तर के अधिकारियों की टीम भी करेगी जांच
चम्पावत। प्रसूता संध्या की मौत के मामले में अस्पताल की लापरवाही के आरोपों को लेकर डीएम ने सोमवार को जांच के आदेश दिए थे मगर 24 घंटे बाद भी जांच शुरू नहीं हो सकी है। एसीएमओ डॉ. श्वेता खर्कवाल ने बताया कि बुधवार से इस संबंध में बयान लिए जाएंगे। निर्धारित समयावधि में जांच पूरी कर ली जाएगी। वहीं जिला स्तरीय जांच के अलावा मंडल स्तर पर भी जांच होगी। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि उच्चस्तरीय जांच के मद्देनजर मंडलायुक्त दीपक रावत से मंडल स्तर के अधिकारियों से जांच कराने का आग्रह किया गया था। मंडलायुक्त ने निष्पक्ष जांच के लिए टीम बनाने को सहमति दे दी है।


