सरस और पूर्णागिरी मेले में स्थापित होगा मिडिया सेंटर, जिलाधिकारी ने सीडीओ को दिए निर्देश
चम्पावत। टनकपुर में लगने वाले दस दिनी सरस मेले के साथ ही मां पूर्णागिरि मेले में मिडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने सीडीओ और जिला पंचायत के एएमए को निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि जिला प्रशासन और उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग की ओर से 19 से 28 मार्च तक सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 11 राज्यों के विभिन्न उत्पादों के स्टाल के साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न हस्तशिल्प सहित करीब 200 से ज्यादा स्टाल लगने हैं और उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पूरे दस दिन नामी कलाकारों की स्टार नाइट होगी।
इस आयोजन की कवरेज को लेकर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडेय की मांग पर जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने मीडिया सेंटर में इंटरनेट संयोजन के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सीडीओ आरएस रावत की दिए हैं। साथ ही जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी से ठुलीगाड़ में मेला उद्घाटन स्थल के पास मिडिया सेंटर बनाने को कहा है। जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में चंद्रशेखर जोशी, सतीश जोशी, गिरीश बिष्ट, हरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।