जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पासस्वास्थ

गीतांजलि की ओर से चौड़ी व बनगांव में लगाए गए मेडिकल कैंप, आज भिंगराड़ा में आयोजित होगा शिविर

ख़बर शेयर करें -
बुजुर्ग महिला को कान सुनने की मशीन पहनाते गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश पांडेय।

लोहाघाट। गीतांजलि सेवा संस्थान आपदा के इस ​कठिन वक्त में अपने सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करने में क्षेत्र में लगातार जुटी हुई है। इसी कड़ी में गीतांजलि ने डॉक्टर्स फ़ॉर यू के साथ मंगलवार को दो मेडिकल कैम्प आयोजित किए। ग्राम चौड़ी में करीब डेढ़ सौ लोगों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवा कर दवाइयां प्राप्त कीं। वहीं ग्राम बनगांव में सौ से अधिक लोगों ने मेडिकल कैम्प का लाभ उठाया। गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्य्क्ष सतीश पाण्डेय ने बताया उनकी ये मुहीम क्षेत्र के लिए जारी रहेगी। बुधवार को 26 अक्टूबर को मेडिकल कैम्प भिंगराडा में आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा गीतांजलि टीम ने चौड़ी गांव के बची गिरी, देवकी देवी व त्रिलोक सिंह की कान सुनने वाली मशीन दान स्वरूप भेंट की। सभी लाभार्थियों ने गीतांजलि के अध्यक्ष सतीश पाण्डेय का आभार जताया। मेडिकल कैंप में डॉ. बालकिशन, डॉ. यशिका, रंजीत, विनायक कुमार, सोनू आदि लोगों ने सहयोग किया। गीतांजलि टीम से बिपिन पाण्डेय, निर्मल भट्ट, नारायण गिरी, बिपिन पाण्डेय “दीपक”, नितिन मुरारी, राकेश, नीरज, सूरज आदि मौजूद रहे।