चम्पावत : बिरगुल सीट पर महराना का दबदबा बरकरार, निर्मला ने दर्ज की शानदार जीत
चम्पावत। चम्पावत जनपद के बिरगुल क्षेत्र में महराना परिवार का दबदबा कायम है। इस बार जिला पंचायत सीट पर महराना परिवार की बहू ने शानदार जीत दर्ज की है। बिरगुल सीट पर भाजपा समर्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्मला महराना ने जीत दर्ज की है। निर्मला महराना के पति पूर्व में बिरगुल से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं, जबकि निवर्तमान क्षेत्र पंचायत भी हैं। मालूम हो कि बिरगुल क्षेत्र में महराना परिवार का राजनीतिक दबदबा लंबे समय से है। इस बार जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा समर्थित निर्मला महराना को कुल डाले गए 9118 मतों में से 5242 व उनकी प्रतिद्वंदी अनीता महर 3589 मत मिले हैं। कुल 287 मत खारिज हुए हैं। इस तरह चुनाव को निर्मल महराना ने 1665 मतों से शानदार तरीके से जीत लिया। उनके चुनाव का पूरा दारोमदार मुकेश महराना पर था, जिसको उन्होंने अपनी मजबूत चुनावी रणनीति के माध्यम से अंजाम तक पहुंचाया। निर्मला की जीत से क्षेत्र में खुशी की लहर है। समर्थक जमकर जश्न मना रहे हैं। माना जा रहा है कि निर्मला महराना जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रबल रूप से दावेदारी कर सकती हैं।

