चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : रेलवे की ओर सड़क किनारे दीवार बनाने से लोगों में रोष, सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर के वर्मा लाइन की मुख्य सड़क पर रेलवे की ओर से सड़क किनारे से दीवार बनाए जाने से लोगों में रोष है। रेलवे की कार्यवाही से नाराज लोगों ने सोमवार को सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दीवार का निर्माण रोकने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि दीवार बनने से फुटपाथ पर लोगों की आवाजाही बंद हो जाएगी। इस मुख्य आतंरिक मार्ग से आइटीआइ, ग्रिफ, सैलानीगोठ जीआईसी, आर्मी कैंट के लिए आवागमन होता है। इसके अलावा मेले में पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं की आवाजाही के अलावा खनन अवधि में भारी वाहनों का आवागमन भी यहीं से होता है। आरोप लगाया कि रेलवे विभाग सड़क में फुटपाथ के लिए जगह नहीं छोड़ रहा है। इस संबंध में कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद दिलदार अली, वकील अहमद, योगेश पांडेय, पिंकी शर्मा, पूजा देवी, सावित्री, सरस्वती देवी आदि शामिल रहीं।

Ad