चम्पावत में विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ लोगों में आक्रोश डीएम को ज्ञापन सौंपा
चम्पावत। नगर में हाल ही में खुले विशाल मेगा मार्ट को लेकर चम्पावत नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का आरोप है कि विशाल मेगा मार्ट चम्पावत नगर की जनसंख्या के सापेक्ष उचित नहीं है। मार्ट से लगभग 1000 से छोटे बड़े व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं। व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास साह और महामंत्री हरीश सक्टा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करने के बाद व्यापारियों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

व्यापारियों ने स्टोर मैनेजर पर एक उपभोक्ता के साथ अभद्रता करने और गुमराह करने का भी आरोप लगाया। साथ ही बताया कि यहां मार्ट के पास अपनी वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं है, जिससे एनएच में अक्सर जाम लग रहा है। प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ व्यापारी भगवत शरण राय, कैलाश अधिकारी, आनंद अधिकारी, सनी वर्मा, केदार जोशी, रोहित सिंह, ललित गोस्वामी, यश राय, सुमित गहतोड़ी, अमित कापड़ी, योगेश चिलकोटी, कैलाश जोशी, दीपक जोशी, जीत जोशी, नवीन सुतेड़ी, दिनेश जोशी आदि व्यापारी शामिल रहे।

