अमरूबैंड के समीप खनन कारोबारी का वाहन पलटा, दो घायल, एक रेफर
टनकपुर। चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में अमरूबैंड के समीप टनकपुर के खनन कारोबारी का वाहन पलट गया। हादसे में वाहन सवार दो लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खनन कारोबारी दीपक सिंह बिट्टल शनिवार की शाम को अपनी स्कॉर्पियो यूके03बी/1011 से चम्पावत से टनकपुर की ओर आ रहे थे। उनके साथ वाहन में कुछ अन्य लोग भी थे। बताया जा रहा है कि अमरूबैंड के समीप डिवाइडर से टकराकर वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे जा गिरा। वाहन में सवार दो लोग कलक्ट्रेट कर्मी जीवन सिंह मलवाल (47) पुत्र स्व. शेर सिंह मलवाल निवासी आवासीय कॉलोनी तहसील व प्रदीप सिंह (37) पुत्र माधव सिंह निवासी नायकगोठ गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवन सिंह मलवाल का टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। प्रदीप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में पांच लोग सवार थे। हादसे में वाहन सवार अन्य लोग बालबाल बच गए। डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया घायलों का उपचार किया गया गया। जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।