टनकपुर में खनन कारोबारियों ने उठाई शक्तिमान यूनियन का चुनाव कराने की मांग
टनकपुर। वन विकास निगम खनन प्रभाग की ओर से टनकपुर के डाउन स्ट्रीम से खनन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक खनन कारोबारियों ने खनन निकासी कार्य शुरू नहीं किया है।
इधर खनन कारोबारियों ने शारदा नदी से खनन से पूर्व ही शक्तिमान यूनियन के चुनाव कराने की मांग की है। इस संबंध में खनन कारोबारियों ने टनकपुर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि शक्तिमान यूनियन के चुनाव हुए तीन वर्ष हो गए हैं। इसका निर्धारित समय भी पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक नईकार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है। जिससे खनन कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, जिसके निस्तारण के लिए यूनियन का गठन का होना बहुत जरूरी है।
ज्ञापन में खनन कारोबारियों ने वन विभाग, वन निगम खनन प्रभाग, खनन सीमांकन क्षेत्र और क्रेसर स्वामियों से होने वाली दिक्कतों का हवाला देते हुए कहा कि इनके निस्तारण के लिए शीघ्र ही चुनाव होने चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अमन ठाकुर, भुवन कलोनी, लियाकत हुसैन, मोहम्मद तनवीर, मनोज कुमार, बचन सिंह अधिकारी आदि खनन व्यापारी मौजूद रहे।