मिशन हौसला # चल्थी पुलिस ने नेपाली मजदूरों को कराया भोजन, आवश्यक खाद्य सामग्री भी दी

चम्पावत। मिशन हौसला के तहत जनपद चम्पावत पुलिस लोगों की लगातार मदद कर रही है। बुधवार 19 मई को चल्थी चौकी पुलिस ने चौकी प्रभारी हेमंत कठैत के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत चौकी चल्थी क्षेत्र में निर्मित कंटेंटमेंट जोन के निरीक्षण व जन जागरूकता कार्यक्रम के क्षेत्र के ग्राम सिन्याड़ी के निकट सड़क के किनारे अत्यंत जर्जर स्थिति में निवासरत श्रमिकों के एक डेरे में आवश्यक पूछताछ के लिए रुकने पर पाया कि वहां पर श्रमिकों के चार परिवारों के 12 लोग रह रहे हैं। उनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। सभी श्रमिक नेपाली मूल के हैं और विगत कुछ समय से चल्थी क्षेत्र में दैनिक श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण अपने घर भी वापस नहीं जा पा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के कारण निर्माण संबंधी कार्यों में कमी आने से श्रमिकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इसके अतिरिक्त श्रमिकों के पास भोजन हेतु कुछ ही दिन का राशन शेष है। बुधवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण सूखी लकड़ियों के न होने के कारण श्रमिक परिवार भोजन नहीं बना पाने के कारण भूखे ही बैठे थे। श्रमिकों के द्वारा बताई गई समस्या के दृष्टिगत चौकी चल्थी पुलिस कर्मचारियों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए तत्काल चौकी चल्थी पुलिस मैस में श्रमिक परिवारों के लिए दोपहर का भोजन तैयार कर श्रमिक परिवारों को भोजन कराया। साथ ही चौकी चल्थी के सभी कर्मचारियों द्वारा अपने निजी व्यय से चारों परिवारों को करीब 10 दिन का राशन व रात्रि के भोजन पकाने के लिए सूखी लकड़ियों की व्यवस्था भी की गई। साथ ही सभी को मास्क भी प्रदान किए गए। श्रमिकों ने पुलिस द्वारा की मदद के लिए दिल से आभार जताया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल हीरा सिंह भंडारी, भूपेंद्र सिंह, अरुण राणा व चामू सिंह शामिल रहे।



