विधायक गहतोड़ी ने किया आमबाग-छीनीगोठ लिंक मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ
टनकपुर। क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने एक करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाली आमबाग छीनिगोठ लिंक रोड के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया। मालूम हो कि इस संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। विधायक ने अथक प्रयास कर इस मार्ग के निर्माण की मांग को पूरा कराया है। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों, बुजुर्गों आदि को इस मार्ग में चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब उन्हें इससे छुटकारा मिल जाएगा। मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक गहतोड़ी का आभार जताया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के विकास को कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे लगातार विकास कार्यों को लेकर प्रयासरत हैं। शुभारंभ अवसर पर एसडीएम हिमांशु कफलतिया, सीओ अविनाश वर्मा, ग्राम प्रधान छीनिगोठ पूजा जोशी, ग्राम प्रधान आमबाग मोहिनी चंद, उप प्रधान छीनिगोठ पूजा, नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, मंडी समिति अध्यक्ष रामदत्त जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हेमा जोशी, जिलामहामंत्री भाजपा दीपक रजवार, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा हरीश हैसियत, विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रोहिताश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।