जीआईसी सैलानीगोठ में अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर हुआ मॉक ड्रिल


टनकपुर। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर मंगलवार को अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में अग्निशमन टीम द्वारा राजकीय इण्टर कालेज सैलानीगोठ में आपदा/अग्नि दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं को आपदा/अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत फायर ड्रिल, लेडर ड्रिल, ब्रीदिंग ऑपरेटर्स व प्रोक्सिमिटी सूट के साथ-साथ फायर एक्सटिंगूसर के संचालन/उपयोग की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को प्रायः घरों में होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं तथा वर्तमान समय में मानसून सीजन के समय पर्वतीय स्थानों, नदी-नालों में बाढ़ के दौरान तथा अन्य प्रकार की आपदाओं/दुर्घटनाओं में बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीको के बारे में जागरूक किया गया। उपस्थित सभी लोगों को जागरूक कर बताया गया कि उनके घरों तथा अन्य जगहों पर यदि इस प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उसकी सूचना जनपद पुलिस के हेल्पलाईन न0 112, 05965-230607, 9411112984 में दे।


