चम्पावत : पकड़ा गया मंगोली का आदमखोर गुलदार
चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र में दहशत का कारण बने मंगोली के आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। एसडीओ फॉरेस्ट सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम की ओर से लगातार निगरानी की जा रही थी। सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार आदमखोर गुलदार को काबू में कर लिया गया है। मालूम हो कि गत 12 नवम्बर को ग्राम सभा मंगोली के धूरा तोक के पास गुलदार ने मंगोली निवासी भुवन राम (उम्र 45 वर्ष) पुत्र देवराम पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल था। एसडीओ ने बताया कि गुलदार के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है और वन विभाग की टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

