जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पहली नवरात्रि पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन किये

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में नवरात्रि के पहले दिन पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी। भारी भीड़ भाड़ के कारण श्रद्धालुओं को कतार में खड़े होकर मां के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्र नगर और ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं बरसात थमने से मां पूर्णागिरि धाम के पुजारियों, दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।

इस दौरान नवरात्र पर्व को देखते हुए मंगलवार की शाम से ही मां पूर्णागिरि धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। बुधवार को सुबह से ही मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने कालिका मंदिर से मां पूर्णागिरि धाम तक जगह.जगह बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को रोकना पड़ा। जहां श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए घंटों कतार में खड़े होना पड़ा। इधर पूर्णागिरि क्षेत्र में भारी संख्या में वाहनों के आने से बड़े वाहनों को नायकगोठ और उचौलीगोठ स्थित पार्किंग स्थल में ही रोकना पड़ा जबकि छोटे वाहनों को ठुलीगाड़ और टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग में खड़ा करना पड़ा। इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट व एसडीएम सुंदर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा और ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भंडारी मय फोर्स के पूर्णागिरि मेले में व्यवस्थाओं को बनाने में जुटे रहे।

वहीं जिला प्रशासन और जिला पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ककरालीगेट से मां पूर्णागिरि धाम तक बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा चिकित्सा कैंप, सफाई, पानी, रेन बसेरा के साथ ध्वनि इंटरकॉम की व्यवस्था भी की है। ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र में कई भक्त जनों द्वारा लगाए गए भंडारे में इस समय मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल रही है।दूसरी ओर नेपाल के महेंद्र नगर और ब्रह्मदेव मंदिर स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मान्यता है कि मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के बाद सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन के बाद ही धार्मिक यात्रा सफल मानी जाती है।

Ad