उत्तराखण्ड

उत्तराखंड # मां-बेटी ने एक साथ फंदे में झूल कर मौत को गले लगाया

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत हर्रावाला में एक मां—बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंखे पर लटके उनके शव उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को करबी 2 बजे पुलिस एक सूचना पर बद्रीश विहार मियावाला में पहुंची। जहां उसने पाया कि बाला देवी 45 साल और उसकी बेटी सोनाली 17 साल पंखे पर लटके हुए हैं। इस मौके पर मृतका के पति महेश पासवान और भाई राजकुमार से आवश्यक पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि दोनों ने एक चुन्नी लगाकर फांसी का फंदा बना आत्महत्या की। दरवाजा चूंकी भीतर से बंद था अतएव तोड़कर दाखिल होना पड़ा। मौके पर महेश की पुत्री सोनाली के हाथ से लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने पापा को संबोधित किया है। वहीं इस मामले में किसी को भी दोषी नही मानने की अपील की है। चौकी इंचार्ज ने बताया है कि युवती ने सुसाइड नोट में आई लव यू पापा भी लिखा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Ad
Ad Ad Ad Ad