अल्मोड़ानवीनतमहादसा

लमगड़ा में मां-बेटे की मौत मामला: पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मृतका के पति ने लगाया यह आरोप

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। लमगड़ा थाना क्षेत्र के गौलीमहर में बीते दिनों हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां व उसके पांच साल के बेटे की मौत हो गई थी। मामले में अब मृतका के पति ने पिकअप चालक के खिलाफ लमगड़ा थाना में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ग्राम बलसूना नायल, भनोली निवासी आन सिंह पुत्र हुकम सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि बीते 25 जून को उनकी पत्नी गीता ने घरेलू सामान व रेता ढोने के लिए वाहन संख्या यूके01सीए/ 1276 को बुक किया था। वह उसी वाहन में सवार होकर अपने मायके गौलीमहर की ओर जा रहे थे। उनकी पत्नी गीता ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी थी। जबकि उनका बेटा शिवांश बिष्ट उर्फ यश उनकी पत्नी की गोद में बैठा हुआ था। शाम करीब 6 बजे गौलीमहर पहुंचने पर पिकअप चालक गोविंद सिंह धौनी वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाने लगा। जिससे अचानक पिकअप का दरवाजा खुल गया और उनकी पत्नी व बेटा वाहन से सड़क पर गिर गए। इस हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई। उन्होंने पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल कुमार राठी ने बताया कि मृतका के पति ने बीते रविवार या​नि 30 जून को तहरीर सौंपी थी। तहरीर मिलने के बाद देर शाम पिकअप चालक गोविंद सिंह धौनी पुत्र जीवन सिंह धौनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर ​अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।