चम्पावत : एनएच पर छोटे वाहनों के साथ बड़े वाहनों की भी शुरू हुई आवाजाही
एनपर के स्वांला डेंजर प्वाइंट स्थिति में सुधार होने के बाद लिया गया निर्णय
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्वांला डेंजर जोन से राहत भरी खबर आ रही है। डेंजर जोन की स्थिति में कुछ सुधार होने पर अब छोटे वाहनों के साथ ही बड़े वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। एनएच लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी ने बताया है कि स्वांला
में आज और कल रात भी काम किया जाएगा, लेकिन सड़क में सुधार के मद्देनजर आज 10 सितंबर से हल्के वाहनों के अलावा बड़े (रोडवेज व अन्य यात्री वाहन, फल-सब्जी की गाड़ियां आदि) के आवागमन के लिए भी रोड सुचारू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि NH खंड के EE की ओर से दी गई जानकारी के बाद NH पर टनकपुर-चम्पावत के बीच करीब 12 टन भार क्षमता तक के वाहनों के आवागमन को इजाजत दी जा रही है। अलबत्ता खनन के वाहन और इससे ज्यादा वजन के अन्य वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। एनएच पर वाहनों के संचालन की की अवधि कितनी होगी…? इसे लेकर मशवरा किया जा रहा है। जल्द ही इस पर पुलिस, प्रशासन और एनएच अंतिम निर्णय ले लेगा।
रोड अपडेट / ट्रैफिक प्लान
दिनांक 10/09/2025
📌 राष्ट्रीय राजमार्ग NH -09 छोटे _ बड़े वाहनो के लिए खुला
🚨 अतिभार वाहक वाहनों का संचालन NH_ 09 पर अभी प्रतिबंधित रहेगा
👉 चंपावत से टनकपुर जाने वाले वाहनों के लिए बनलेख से समय प्रातः 08.00 A.M से शाम 07.00 P.M तक
📌 समय शाम 7.00 P.M से प्रातः 08.00 A.M तक बनलेख स्वांला टनकपुर मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात हेतु बंद रहेगा
👉 टनकपुर से चंपावत आने वाले वाहन
ककराली गेट से समय 07.00 A.M बजे से 06.00 P.M बजे तक
📌 समय शाम 06.00 P.M से प्रातः 07.00 A.M तक ककराली गेट- स्वांला- चंपावत मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात हेतु बंद रहेगा
🚨 16 टन से अधिक भार क्षमता वाले भारवाहक वाहन NH 09 पर नहीं चलेंगे
👉राजमार्ग आगमन हेतु खुले है
👉 ग्रामीण मार्ग आगमन हेतु खुले है
📌 यह ट्रैफिक व्यवस्था मौसम तथा सड़क की स्थिति पर निर्भर है, मौसम खराब होने पर या सड़क की स्थिति ठीक ना होने पर वाहनों के आवागमन हेतु ट्रैफिक प्लान/ रोड अपडेट जारी किया जाएगा ।
✅ आपकी असुविधा के लिए खेद है, किन्तु यह व्यवस्था आपकी सुरक्षा तथा सुरक्षित व सुगम यातायात की दृष्टि से आवश्यक है ।
जनता से अपील:
✅ अनावश्यक यात्रा से बचें।
✅ अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
✅ वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।
📞 आपातकालीन संपर्क नंबर –
📍 पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
📍 आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895